गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने 200 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की है।
बताया जाता है कि ये सभी अहमदाबाद में पहचान छिपाकर रह रहे थे। लेकिन, इसी दौरान जांच एजेंसी को इन घुसपैठियों के बारे में खबर मिली, जिसके आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें 50 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई के तलोटा इलाके में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें दो महिलाओं की गिरफ्तारी की गई थी। इस दौरान जांच एजेंसी को पता चला था कि गिरफ्तार किए दो लोगों में से एक बांग्लादेशी नागरिक था। एएचटीसी के सीनियर पुलिस अधिकारी पृ्थ्वीराज घोरपड़े ने अभियान के विवरण की पुष्टि की करते हुए कहा था कि उक्त सेक्स रैकेट एक रिहायशी घर से संचालित हो रहा था।
Leave a Comment