गुजरात

जैन साध्वी से छेड़छाड़ के आरोपी 2 माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर, जांच सीआईडी क्राइम को सौंपी गई

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: बनासकाठा के भाभर में दो महीने पहले जैन साध्वी से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे। इस वजह से अब इस केस की जांच गांधीनगर सीआईडी क्राइम को सौंप दी गई है।

सीआईडी क्राइम ने जांच मिलते ही 5 अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की है। पुलिस ने निजी खबरें एवं मोबाइल टावर डंप के आधार पर जांच को आगे बढाया है।

यह है पूरा मामला

बनासकांठा के भाभर में रोलियो नगर के पास साध्वी दोपहर में खेत में थी तभी दो लोगों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। साध्वी ने शोर मचाया तो दोनों वहां से भाग निकले। इसके बाद साध्वी ने जैन संघ को सूचित किया जिसके चलते जैन समाज के लोगों ने पुलिस में शिकायत दी। दोनों आरोपियों का स्केच तैयार कर जारी किया गया था। इस मामले में पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें संदिग्धों की पूछताछ भी कर रही थीं। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए, लेकिन आरोपियों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली।

Share
Leave a Comment