उत्तर प्रदेश

गैर मान्यता प्राप्त 495 मदरसों की फंडिंग की जांच करेगी यूपी एटीएस

Published by
सुनील राय

उत्तर प्रदेश के बहराइच में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच एटीएस द्वारा कराई जाएगी। शासन ने इस संबंध में पत्र जारी करके कहा कि बहराइच जनपद में 792 में से 495 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं। इन मदरसों को कहां से फंडिंग की जा रही है, इस संबंध में एटीएस को जांच सौपी गई है। उत्तर प्रदेश शासन ने इस संबंध में बहराइच जनपद के जिलाधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से भी बात की है।

जानकारी के अनुसार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के लिए शासन की ओर से पत्र भेज दिया गया है। बहराइच जनपद नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और इस क्षेत्र में काफी समय से अवैध मदरसों का संचालन किया जा रहा है। एक वर्ष पूर्व भी नेपाल की सीमा से लगे हुए मदरसों का सत्यापन कराया गया था। फिलहाल 491 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में फंडिंग की जांच शुरू होने वाली है। बहराइच जिले में अवैध मदरसों का पता लगाने के लिए सभी तहसीलों के एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जांच के दौरान कुछ मदरसे 30 वर्ष से ज्यादा पुराने पाए गए हैं। तहसील कर्मियों ने पूछा कि मदरसा संचालित करने के लिए धनराशि कहां से आती है तो मदरसा संचालकों ने कहा कि जनता की ओर से चंदा दिया जाता है।

Share
Leave a Comment