उत्तर प्रदेश

बहराइच हिंसा : 26 और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, ये रहे उनके नाम

Published by
WEB DESK

लखनऊ। बरराइच के महसी क्षेत्र में गत दिनों दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान फैली हिंसा में 26 और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। दो आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए थे। दोनों के पैर में गोली लगी थी। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय पथराव हुआ था। हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में बीती रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव के बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। इसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा और आगजनी हुई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर ने बताया कि उप निरीक्षक विनोद सिंह, महेन्द्र सिंह, गोपाल कन्नौजिया, आस मोहम्मद समेत 18 पुलिस कर्मियों की पुलिस टीम ने दोपहर को 26 और आरोपियां को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी तेज कर दी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

महराजगंज बाजार निवासी अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, मो. अली पुत्र मो. शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, मो. जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, मो. इमरान पुत्र मो. नसीम,तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान, नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ, गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो. तुफैल, मो. एहशान पुत्र मो. अली,जिशान अदिल पुत्र मो. नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लतीफ, इमरान पुत्र लतीफ, शाहजादे पुत्र गुलाम, मो. मौसीन पुत्र मो. नसीम, शहजादे पुत्र मो. शमीम ,समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर और सलमान पुत्र मो. शमीम कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिराया जाएगा अब्दुल का मकान

आरोपी अब्दुल हमीद के मकान सहित 25 लोगों के मकानों पर लोक निर्माण विभाग ने नोटिस चस्पा किया है। महसी नानपारा प्रमुख मार्ग के बाजार में दोनों तरफ बने मकानों में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराया जाएगा। एक वर्ष पूर्व में महसी एसडीएम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने बाजार में नाप-जोख कर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर लाल निशान लगाया था।

Share
Leave a Comment