उत्तर प्रदेश

राम गोपाल हत्याकांड : आरोपी अब्दुल हमीद समेत 25 के मकान पर चलेगा बुलडोजर, गिरेगा ‘अवैध निर्माण’, नोटिस चस्पा

Published by
WEB DESK

लखनऊ। बहराइच (उत्तर प्रदेश) में लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खंड इकाई ने अभी हाल ही में हुए राम गोपाल हत्याकांड के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कुण्डासर महसी नानपारा प्रमुख जिला मार्ग के किमी 38 में महराजगंज के किनारे बने मकान को अवैध निर्माण बताया गया है। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि राम गोपाल हत्याकांड मामले के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान सहित 25 लोगों के मकानों पर लोक निर्माण विभाग ने नोटिस चस्पा किया है। महसी नानपारा प्रमुख मार्ग के बाजार में दोनों तरफ बने मकानों में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराया जाएगा।

बता दें कि एक वर्ष पूर्व में महसी एसडीएम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने बाजार में नाप-जोख कर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर लाल निशान लगाया था। बहराइच हिंसा के बाद आनन-फानन में कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। महराजगंज इलाके में हुई हिंसा के बाद से ही तनाव है। इस हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। रामगोपाल ने अब्दुल हमीद के घर से झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाया था। इसके बाद रामगोपाल को गोली मारी गईं थी।

Share
Leave a Comment

Recent News