हरिद्वार । एक तरफ गंगा में जल की धारा को डायवर्ट कर हर की पैड़ी और अन्य घाटों से गाद सफाई का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर घाटों के आसपास अवैध रूप से कब्जे कर बसे हुए घुमत्तु लोगो को हटाने का काम तेज किया गया है।
ये भी पढ़े- मुफ्त में बनेंगे रेड़ी ठेले वालों के फूड लाइसेंस, डिस्प्ले करना होगा लाइसेंस धारक का नाम
डीएम के सिंह के सख्त निर्देश के बाद ये अभियान शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि गंगा महा सभा के द्वारा इस बारे में कई शिकायतें जिला प्रशासन में दर्ज की थी, सुनवाई न होने पर गंगा सभा कार्यकर्ताओं ने स्वय ही झोपड़ियां हटाने का काम शुरू किया तो प्रशासन हरकत में आया।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड : चमोली जिले के गौचर कस्बे में हिंदू लड़के से मारपीट, सलमान के खिलाफ FIR दर्ज
पिछले दो दिन में सैकड़ो की संख्या में अवैध झोपड़ियां हटाए जाने का काम हुआ है। डीएम श्री सिंह के अनुसार ये अभियान जारी रहेगा।
उधर जिला प्रशासन ने तीन ग्राम सभाओं में भी अभियान चला कर राजस्व विभाग की भूमि को अवैध कब्जो से मुक्त करवाया है।
जिले में अवैध रूप से बसे हुए बाहरी लोगो को सरकारी भूमि से हटाने के काम एक अभियान के रूप में शुरू किया गया है।
रुड़की में कलियर शरीफ इलाके में गंगा नहर किनारे भी सिंचाई विभाग ने करीब 20 एकड़ भूमि को अवैध कब्जो से मुक्त किया गया है।
ये भी पढ़े-उत्तराखंड: प्रयागराज के लिए अखाड़ा परिषद चिंतित, हरिद्वार के लिए खामोश क्यों?
टिप्पणियाँ