बहराइच जनपद के महसी कस्बे में हुई हत्या के बाद सोमवार को भी बवाल और तोड़-फोड़ की घटनाएं हुईं. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद राम गोपाल मिश्र का अंतिम संस्कार कराया गया. सोमवार को कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ हुई. मोटरसाइकिल के शोरूम और एक अस्पताल में आगजनी की गई. वाहनों में आग लगाई गई. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तोड़फोड़ की गई. कुछ घरों में आग लगा दी गई. उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है.
इसके पूर्व आज सुबह तहसीलदार जब गांव पहुंचे तब आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार को दौड़ा लिया. ग्रामीण अपने गांव से शव लेकर चले और तहसील मुख्यालय पर शव रखकर जाम लगा दिया. तहसील के आस पास जाम लग गया. लोगों को समझाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचीं. वहां के बवाल को बढ़ता हुआ देखकर शासन के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून- व्यस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश भी मौके पर पहुंचे. दोपहर बाद किसी तरह ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुए. ग्रामीण, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने एवं एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की तरफ से एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह प्रशासन की तरफ से राम गोपाल मिश्र का शव उनके परिजनों को सौंपा गया. उस समय मात्र तहसीलदार ही प्रशासन की तरफ से वहां पर मौजूद थे. आक्रोशित लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया. उसके बाद करीब सात किलोमीटर चल कर ग्रामीण तहसील मुख्यालय तक पहुंचे. जिलाधिकारी बहराइच ने कई बार समझाने का प्रयास किया मगर आक्रोशित भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई. जिलाधिकारी की तरफ से कहा गया है कि शव के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि मृतक की तरफ से तीन लोग आकर प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर सकते हैं. मगर आक्रोशित भीड़ की मांग है कि प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन दिया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि रविवार को बहराइच जनपद के महसी में दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर मुस्लिम युवकों ने पथराव किया. पथराव की वजह से दुर्गा जी की प्रतिमा खंडित हो गई. विवाद की वजह सिर्फ इतनी थी थी कि श्रद्धालु, दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे. महसी एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जहां से शोभायात्रा निकल रही थी. इस दौरान मुस्लिम युवकों ने डीजे बजाने पर आपत्ति की. डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हुआ. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया. मुस्लिम युवक हिंसा पर उतर गए. विवाद बढ़ने की स्थिति में हमलावरों ने गोली चला दी. इस हमले में एक हिन्दू युवक राम गोपाल मिश्र की मृत्यु हो गई एवं अन्य कई लोग घायल हो गए. मौके पर हत्या की सूचना मिलने पर जनपद की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला. इस दौरान बीती रात कई जगह पर तोड़ – फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया.
महसी विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हनीफ नाम के युवक ने जानबूझकर माइक का तार निकाल दिया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ. विवाद होने की स्थिति में पुलिस ने लाठी चला कर भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया. इसके बाद हनीफ, राम गोपाल मिश्र को घर के अंदर खींच ले गया. उसके बाद राम गोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. शहर के अस्पताल चौराहे पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. कचहरी रोड और स्टीलगंज में भी आगजनी की गई. कई दुकानों में आग लगा दी गई. फखरपुर एवं महसी में भी कई जगहों पर तोड़ – फोड़ की गई.
बहराइच जनपद की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि महसी में दुर्गा जी की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए कुछ लोग जा रहे थे. महसी में दो पक्षों का आमना-सामना हो गया. हिंदू पक्ष के एक व्यक्ति पर हमला किया गया. एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई है. इसके बाद आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति थी. घटना के बाद रविवार को दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन कुछ समय के लिए रुक गया था मगर बाद में सभी जगह पर विसर्जन हो गया है. सलमान नाम का युवक है जिसको एफआईआर में नामजद किया गया है. सलमान के घर से ही फायरिंग की गई है. घटना में शामिल आरोपी अभी फरार हैं. सभी की लोकेशन ट्रेस कराई जा रही है. पुलिस ने 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ