उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: रायबरेली में मंदिर में स्थापित मूर्तियां तोड़ीं, अभियुक्त गिरफ्तार

नशे में धुत युवक विजय कुमार मंदिर में दाखिल हुआ और फिर उसने डंडे से मंदिर के अंदर तोड़ फोड़ की। उसने मंदिर में स्थापित आधा दर्जन से अधिक देवियों की मूर्ति को तोड़ कर जमीन पर गिरा दिया।

Published by
सुनील राय

रायबरेली जनपद के एक मंदिर में मूर्तियों को तोड़कर चकनाचूर कर दिया गया। जनपद के बछरावां थाना अंतर्गत एक मंदिर के अंदर शराबी युवक ने पहुंचकर मूर्तियों  को तोड़ करके चकनाचूर कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब मंदिर में प्रवेश किया तो देखा कि मंदिर की सभी मूर्तियां क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर पड़ी हुई थी। घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, नशे में धुत युवक विजय कुमार मंदिर में दाखिल हुआ और फिर उसने डंडे से मंदिर के अंदर तोड़-फोड़ की। उसने मंदिर में स्थापित आधा दर्जन से अधिक  देवियों की मूर्ति को तोड़ कर जमीन पर गिरा दिया।

जब आसपास के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए गए तब वहां का दृश्य देख कर दंग रह गए। यह सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया।

ग्रामीण चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी की तहरीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। विजय कुमार को जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मंदिर के पास पुलिस तैनात कर दी गई है।

Share
Leave a Comment

Recent News