उत्तराखंड

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से उत्तराखंड में सरगर्मियां तेज, आंतरिक सुरक्षा और यूसीसी पर चर्चा संभावित

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून । गृह मंत्री अमित शाह के आगामी दौरे ने उत्तराखंड के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। सूत्रों के अनुसार, श्री शाह 13 अक्टूबर को उत्तरकाशी और देहरादून का दौरा करेंगे। इस दौरे में वे उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र में स्थित ‘वाइब्रेंट विलेज’ की यात्रा करेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में गृह मंत्री उत्तराखंड के गृह विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य में प्रस्तावित यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही, श्री शाह राज्य की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार करेंगे।

श्री शाह के दौरे से पहले उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक बैठक की। इस बैठक में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की गई, ताकि गृह मंत्री के दौरे के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

राजनीतिक गलियारों में भी इस दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी सरकार और संगठन के साथ लंबी बैठक की थी। इन बैठकों को आगामी केदारनाथ उपचुनाव और राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा राज्य के विकास, सुरक्षा और आगामी राजनीतिक निर्णयों के संदर्भ में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Share
Leave a Comment
Published by
दिनेश मानसेरा