उत्तर प्रदेश

ग्वालियर: रेलवे ट्रैक पर रॉड रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा

Published by
WEB DESK

ग्वालियर, (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर रॉड रखकर ट्रेन पलटाने की एक और साजिश की गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल, यहां मंगलवार को दोपहर में रेलवे ट्रैक पर रॉड रखकर एक मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर रॉड पड़ी देख ली और ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के बिरलानगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक नंबर 3 पोल नंबर 1227/ 16-ए के पास ट्रैक पर एक लोहे की रॉड रखी हुई थी। यह थ्रू लाइन है। मंगलवार को दोपहर में यहां से तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरने वाली थी। मालगाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर/घंटा थी। इस वजह से लोको पायलट को रॉड नजर आ गई और समय रहते मालगाड़ी के ब्रेक लगा दिए। इससे हादसा होने से टल गया।

लोको पायलट ने तत्काल ग्वालियर स्टेशन के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि ट्रैक पर चौकोर रॉड रखी हुई थी। जांच की जा रही है।

Share
Leave a Comment