उत्तराखंड

उत्तराखंड: कोकीन बेचता था विदेशी नासूर जहरान, पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली से देहरादून तक कोकीन सप्लाई का कोबरा गैंग का पैडलर

कुछ समय पूर्व में राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 3 विदेशी पैडलरो सहित कई अन्य नशा तस्करो को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस की टीम ने होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा सदिग्ध सत्यापन ड्राइव के दौरान कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त विदेशी नागरिक दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास से NASSOR ZAHRAN HEMED को 68 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कुछ समय पूर्व में राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 3 विदेशी पैडलरो सहित कई अन्य नशा तस्करो को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

*पूर्व में गिरफ्तार कोबरा गैंग के विदेशी पैडलर*

1- पास्कर जॉन, तंजानिय, उम्र 44 वर्ष दिल्ली का अस्थाई पता- निकट कृष्णा स्वीट शॉप द्वारका, नई दिल्ली, मूल निवासी- TANZAN *44.50 ग्राम अवैध कोकीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 31 लाख)*

2- सान्यू दिनाह, यूगांडा,, हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली उम्र 35 वर्ष *16.35 ग्राम अवैध कोकीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 10 लाख रू0 )*

3- रेगिना वावेरु, केन्या, हॉल निवासी: 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता: केन्या, *31 ग्राम अवैध कोकीन (अनुमानित कीमत 21 लाख रू0)*

पूछताछ में क्या बताया

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। उसके द्वारा तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ड के साथ मिलकर अलग अलग राज्यो में कोकीन सप्लाई की जाती है, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है जो कि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच- बीच में भारत आता जाता रहता है, उसी के द्वारा उसके साथी मैकडोनल्ड को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है तथा मैकडोनल्ट द्वारा उक्त कोकीन को अभियुक्त के माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो को सप्लाई करवाई जाती है।

अभियुक्तों द्वारा देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई की जाती है, जिसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है। अभियुक्त उक्त कोकीन को सप्लाई करने के लिये दिल्ली से लाया था।

 

Share
Leave a Comment