नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली में एक बड़े ड्रग्स रेड के दौरान 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की। इसकी कीमत लगभग ₹2,000 करोड़ है। यह दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग बस्ट माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो अफगान नागरिक हैं।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का है काम
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का काम है। जिसे अफगानियों द्वारा चलाया जा रहा था। हाल ही में दो अन्य अफगान नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। वह भी एक सिंडिकेट चला रहे थे। इनको शनिवार को तिलक नगर में एक रेड के दौरान पकड़ा गया था। जहां से 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी।
ये भी पढ़े- गाजियाबाद: ‘धर्म बदलोगे तो संतान होगी’ के लालच में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा
4 साल से रह रहा था शरणार्थी के रूप में
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक हाशिमी मोहम्मद वारिस जनवरी 2020 से भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहा था। वारिस ने अपने दोस्त के संपर्क में आकर ड्रग्स की काली दुनिया में उतरा। वह दिल्ली और एनसीआर में विभिन्न लोगों से ड्रग्स की खेप इकट्ठा कर उन्हें पहुँचाता था। प्रत्येक डिलीवरी के लिए उसे 100 डॉलर मिलते थे।
ये भी पढ़े- सिद्धार्थनगर: फीस न जमा करने पर छात्रों को स्कूल से बाहर धूप में बैठाया, सुनाई खरी-खोटी, वायरल हुआ वीडियो
अन्य क्षेत्रों में भेजने की थी तैयारी
अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई कोकीन विदेश से आयात की गई थी। इसे दिल्ली और अन्य जगह भेजने के लिए तैयार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने हाल के महीनों में ड्रग्स के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इससे कई बड़ी जब्तियां और गिरफ्तारियां हुई हैं।
ये भी पढ़े- SC की कड़ी टिप्पणी: दरगाह हो या मंदिर सड़क के बीच नहीं बन सकते अवरोध, बुलडोजर एक्शन पर स्पष्ट निर्देश
टिप्पणियाँ