देहरादून । उत्तराखंड के पछवादून क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने विकासनगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर सरकारी भूमि पर बने धार्मिक प्रतिष्ठानों और अवैध मकानों/दुकानों को चिन्हित किया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी और ग्राम समाज की जमीनों को चिन्हित कर, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
अवैध अतिक्रमण पर विस्तृत निरीक्षण
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने विकासनगर के ढकरानी, भीमावाला, डाकपत्थर बैराज, पुल नंबर 01, खादर बस्ती आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। शिकायतों के आधार पर इन क्षेत्रों में कई अवैध निर्माण पाए गए। विशेष रूप से ढकरानी और भीमावाला में सरकारी जमीन पर बने धार्मिक प्रतिष्ठान चिन्हित किए गए। डाकपत्थर बैराज से खादर बस्ती तक के रूट पर 90 मकान और दुकानें अवैध रूप से बनाई गई पाई गईं। इन क्षेत्रों के साथ-साथ सहसपुर और सेलाकुई में भी अस्थाई अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया।
अवैध कब्जों पर होगी सख्त कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही, इन क्षेत्रों में रह रहे बाहरी राज्यों से आए लोगों का सत्यापन अभियान चलाने के आदेश भी दिए गए। सत्यापन के बाद, अवैध कब्जों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी का स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में दूसरे राज्यों से आए लोगों द्वारा नियमों के विपरीत खरीदी गई जमीनों की जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने सरकारी, ग्राम समाज और नदी किनारे की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। इस क्रम में, एसएसपी देहरादून की अगुवाई में यह अभियान शुरू किया गया है, जो राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाता है।
टिप्पणियाँ