वक्फ संशोधन बिल संपत्तियों को भू माफियाओं से मुक्त कराने में करेगा मदद: मौलाना शहाबुद्दीन

Published by
Parul

नई दिल्ली ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में फिर से आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ की संपत्तियों को भू माफियाओं से मुक्त कराने में मदद करेगा। मौलाना ने रविवार को एक वीडियो जारी कर इस बिल के लागू होने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा
मौलाना ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल लागू होने पर वक्फ की जमीनें सुरक्षित होंगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे बुजुर्गों ने वक्फ संपत्तियां गरीब और कमजोर मुसलमानों की मदद के लिए बनाई थीं, लेकिन भू माफियाओं ने इन संपत्तियों का दुरुपयोग किया है।’

सरकार की पहल
सरकार संसद में वक्फ संपत्तियों के लिए संशोधन बिल लाने की तैयारी कर रही है। मौलाना शहाबुद्दीन ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर यह बिल पास होता है, तो मुसलमान इसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कानून गरीब मुसलमानों और यतीम बच्चों के लिए लाभकारी होगा

भू माफियाओं पर शिकंजा
मौलाना ने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाने और भू माफियाओं से छुटकारा पाने के लिए यह बिल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर यह कानून लागू हो जाता है, तो इससे अरबों रुपये की बेकार हो चुकी संपत्तियों का पुनः उपयोग हो सकेगा।

ये भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में हिंदू संगठनों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग को लेकर निकाली रैली

ये भी पढ़े- उत्तराखंड: खालिद को बिना चरित्र प्रमाण पत्र के जामा मस्जिद बना दिया मुतवल्ली, सवालों के घेरे में वक्फ बोर्ड, जांच शुरू

ये भी पढ़े- हसन नसरल्लाह की मौत पर पाकिस्तान में प्रदर्शन, लगे ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे, प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर

 

Share
Leave a Comment