छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी घायल

Published by
Kuldip Singh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में ब्लास्ट कर दिया गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि आईईडी का यह ब्लास्ट तर्रेम थाना क्षेत्र में घटी थी। बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों की एक टीम चिनगेलुर सीआरपीएफ कैंप से बारूदी सुरंगों को खत्म करने के लिए निकली। स्पॉट पर पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारियों आईईडी का पता लगाया और उसे नष्ट करने की कोशिश की, उसी दौरान सुरक्षाकर्मियों प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा। जब वे उसे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें अचानक से धमाका हो गया।

धमाके की चपेट में आने के कारण पांच जवान बुरी तरह से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News