अल्मोड़ा, देवभूमि में किस तरह से गैर हिंदू लोग अपनी पहचान छुपा कर रह रहे है, इसका साक्ष्य पेटसाल मंदिर में मिला जहां एक साधु, चार माह से रह रहा था और वो मुस्लिम निकला।
ग्राम प्रधान कैलाश प्रसाद के अनुसार, क्षेत्र के शिवालय में रहने वाले एक साधु की गतिविधियों पर ग्रामीणों को शक हुआ था, बीते रोज जब उससे कड़ाई के पूछताछ हुई और जब उसका आधार कार्ड जांचा गया तो उसका नाम वकील उम्र 42 निवासी आगरा निकला। जब तक गांव वाले और उससे पूछताछ करते वो मौका देख कर भाग निकला।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी को विजिलेंस ने धरा, मर्सिडीज में घूमता था
ग्रामीणों में इस बारे में पुलिस को खबर कर दी है, पुलिस क्षेत्र में कथित साधु की खोजबीन में जुटी हुई है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के मुताबिक पूरे जिले में सत्यापन ड्राइव चलाया जा रहा है। उक्त साधू की खोज की जा रही है और उसके बारे में गहनता से जांच पड़ताल भी की जा रही है कि वो यहां आकर क्यों रहने लगा, उसका कोई अपराधिक इतिहास तो नही है?
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: दुष्कर्म के बाद इस्लामिक कन्वर्जन दबाव बना रहा था नवाब खान, पुलिस ने दर्ज की जीरो FIR
उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर ग्रामीणों की नजर भी जरूरी है।
टिप्पणियाँ