विगत 11 फरवरी को हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने एवं विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की विवेचना एसटीएफ को आवंटित की गयी थी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बड़कोट में सैलून चालक शराफत ने की पांच साल की लड़की से छेड़छाड़, भेजा गया जेल
उल्लेखनीय है कि समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर पंजीकृत की गई थी। इस मुकदमा की विवेचना एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रही है जिसके क्रम में वांछित 4 अभियुक्तों के साथ अर्पित जो बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज प्रयागराज का परीक्षा सम्बन्धी कार्य देखता था। उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इसे भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी आतंकी राजोआना ने फिर लगाई सजा माफी की गुहार
विवेचना के क्रम में एसटीएफ कार्यालय प्रयागराज में पूछताछ हेतु पूर्व प्रिंसिपल बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज श्रीमती पारूल सोलोमन को उक्त अभियोग में वांछित होने के कारण स्थानीय थाना की महिला पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। पारूल सोलोमन पूर्व प्रिसिंपल अर्पित विनीत यशवंत द्वारा ही नियुक्ति की गयी थी जिसके द्वारा पूर्व प्रिसिंपल के सहयोग से उपरोक्त परीक्षा का पेपर लीक कर अपराधिक कृत्य किया गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: खालिद को बिना चरित्र प्रमाण पत्र के जामा मस्जिद बना दिया मुतवल्ली, सवालों के घेरे में वक्फ बोर्ड, जांच शुरू
टिप्पणियाँ