उत्तराखंड

उत्तराखंड: बड़कोट में सैलून चालक शराफत ने की पांच साल की लड़की से छेड़छाड़, भेजा गया जेल

आरोपी की उम्र तीस साल बताई गई है और उसका मूल निवास बिजनौर जिले मे सहानपुर का बताया गया है।

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तरकाशी: बड़कोट (उत्तरकाशी) यहां एक सैलून चलाने वाले शराफत पुत्र कय्यूम ने एक पांच साल की अबोध लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया बाद में उसे पाक्सो की धाराओं में जेल भेज दिया गया।

आरोपी की उम्र तीस साल बताई गई है और उसका मूल निवास बिजनौर जिले मे सहानपुर का बताया गया है, जबकि लड़की नेपाल मूल की हिंदू है और वो यहीं अपने परिजनों के साथ रहती थी। बड़कोट में पहले भी इस तरह की घटना के बाद बवाल हुआ था। हिंदू संगठनों ने पुलिस से बाहरी लोगों का सत्यापन किए जाने की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: खालिद को बिना चरित्र प्रमाण पत्र के जामा मस्जिद बना दिया मुतवल्ली, सवालों के घेरे में वक्फ बोर्ड, जांच शुरू

Share
Leave a Comment

Recent News