मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के पद के लिए आवेदन जारी किए हैं। पद के लिए 45 रिक्तियां जारी की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। उम्मीदवार इस समय-सीमा के भीतर ही फॉर्म भरें क्योंकि इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी
- पद- जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर
- वेतन- 9300-34800 रुपये
- कुल रिक्तियां- 45
- आवेदन का तरीका- ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट- mphc.gov.in
- आवेदन शुल्क- सामान्य के लिए 943 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 743 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़े- UKSSSC ग्रुप ‘c’ भर्ती 2024: 259 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की अंतिम तिथि- 14 अक्टूबर, 2024
- आवेदन संपादन तिथियाँ- 3 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 5 अक्टूबर 2024 को रात 11.55 बजे तक।
इस दौरान आवेदक आवेदनों में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
पात्रता मापदंड
- शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही, हिंदी और इंग्लिश की अच्छी जानकारी और कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी होनी चाहिए।
- आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये भी पढ़े- AIIMS नई दिल्ली में सहायक प्रोफेसर की भर्ती: 42 पदों के लिए पंजीकर , 5 सितंबर तक कर सकते है आवेदन
ऐसे करें आवेदन
- एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें। अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें। इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। सेलेक्शन प्रक्रिया में पहले प्री परीक्षा होगी, जिसमें सफल उम्मीदवार आगे के एग्जाम देंगे।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार समय-समय पर एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in देखते रहें।
ये भी पढ़े- HPCL में शुरु हुई भर्ती प्रक्रिया: 85 हजार मिलेगा वेतन, जानें कैसे करें आवेदन
टिप्पणियाँ