जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा का एक 36 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति इम्तियाज शेख मुल्तान को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया गया है। वो पाकिस्तान की एक महिला इन्फ्लुएंसर के साथ ऑनलाइन संपर्क में आया और उससे मिलने की चाहत में वह गूगल मैप के जरिए पाकिस्तान जाने की कोशिश करता है, लेकिन वह गुजरात के कच्छ पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर का तलाक : आठ साल की शादी अंत की ओर
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि कच्छ वेस्ट के एसपी सागर बागमार के शेख मुल्तान को लेकर बताया कि बांदीपोरा का रहने वाला इम्तियाज शेख मुल्तान की पहचान पाकिस्तान के शेख मुल्तान शहर की रहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से ऑनलाइन संपर्क में आया था। इसी मुलाकात के दौरान उन दोनों की एक-दूसरे से पहचान हुई। जान पहचान थोड़ी आगे बढ़ी और दोनों में दोस्ती हो गई। इसी बीच उससे मिलने के इरादे से कश्मीर से पाकिस्तान जाने के लिए निकला।
पाकिस्तान जाने के लिए उसने गूगल मैप का सहारा लिया और उसे कच्छ सबसे नजदीकी इलाका समझ में आया, जहां से वो आसानी से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर सके। इसी इच्छा से वह कच्छ के खावड़ा पहुंचा। खावड़ा गांव पहुंचने के बाद उसने गांव वालों से स्थानीय अधिकारियों से इजाजत मांगने के लिए मदद मांगी। इसी दरमियां खावड़ा में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: कुरान पर यह क्या बोल गया मौलाना कि पड़े जान के लाले, कभी खुद करता था ईशनिंदा करने वालों को सजाए मौत की पैरवी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शेख मुल्तान की शुरुआती जांच करने और जम्मू कश्मीर में उसके परिवार के साथ ही स्थानीय पुलिस से भी उसका वेरिफिकेशन करवाया गया है। इस दौरान पता चला कि शेख को लेकर कोई खतरे की बात नहीं है। बताया जा रहा है शेख मुल्तान मेंटली डिस्टर्ब है। दरअसल, शेख को लगा कि पाकिस्तान की सीमा के अंदर प्रवेश करना आसान नहीं है, इसीलिए वो कच्छ की सीमा से होते हुए सीमा पार करने की कोशिश की थी।
टिप्पणियाँ