नई दिल्ली| जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। राजौरी जिले में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और वाहनों की जांच की जा रही है। यह चुनाव 25 सितंबर को 26 विधानसभा सीटों पर होंगे।
चुनाव क्षेत्र:
इस चरण में 26 विधानसभा सीटें पर चुनाव होने हैं। जिसमें कंगन (ST), गांदरबल, हज़रतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, ज़दीबाल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चडूरा और गुलाबगढ़ (ST) , रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कलाकोट- सुंदरबनी, नॉशेरा, राजौरी (ST), बुढल (ST), थन्नामंडी (ST), सुरनकोट (ST), पूंछ हवेली और मेंढर (ST) शामिल हैं।
प्रमुख उम्मीदवार:
पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदरबल दोनों सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव अब्दुल्ला के लिए निर्णायक होने वाला है।
इसके साथ, जम्मू और कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना नॉशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की ओर से तारीक हमीद कर्रा केंद्रीय शालटेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
सोमवार को चुनाव प्रचार का अखिरी दिन था। इस दौरान राहुल गांधी ने पूंछ में एक रैली के दौरान कहा कि हम चाहते थे कि राज्य का दर्जा चुनावों से पहले आ जाए लेकिन हम इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। ओमर अब्दुल्ला ने भी गंदरबल जिले में चुनावी रैली का आयोजन किया।
राजौरी जिले में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ कई क्षेत्रों में जांच की जा रही है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जिसमें 61.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। चुनावों का यह दूसरा चरण जम्मू और कश्मीर की राजनीतिक दिशा तय करेगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
टिप्पणियाँ