संस्कृति

सनातन धर्म : कौन हैं तिरुपति बालाजी, क्या हैं मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य, क्या है मान्यता

मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति पर असली बाल हैं, जो कभी उलझते नहीं और सदैव मुलायम रहते हैं।

Published by
Masummba Chaurasia

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी का मंदिर भारत के सबसे प्रमुख और रहस्यमयी धार्मिक स्थलों में से एक है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर अपने चमत्कारों और अद्भुत रहस्यों के लिए जाना जाता है। भक्तों का मानना है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है, और इसलिए लाखों श्रद्धालु इस मंदिर की ओर खिंचे चले आते हैं।

मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति पर असली बाल हैं, जो कभी उलझते नहीं और सदैव मुलायम रहते हैं। सबसे रहस्यमयी बात तो यह है कि इस मूर्ति को पसीना आता है, जिसे श्रद्धालु अपनी आंखों से देख सकते हैं। इसके अलावा, मंदिर में जलने वाले दीपक में तेल या घी नहीं डलता, फिर भी वह निरंतर जलता रहता है। तिरुपति बालाजी का यह मंदिर न केवल अपनी धार्मिक महत्ता के लिए, बल्कि रहस्यमयी घटनाओं के कारण भी श्रद्धालुओं के बीच विशेष स्थान रखता है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News