ग़ाज़ीपुर में गत 19 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे अभियुक्तों की यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: विधवा अम्मी से रेप करने वाले आबिद को बुलंदशहर कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार के रूप में हुई है, जिस पर एक लाख का ईनाम घोषित था। घायल बदमाश के ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: आखिरकार 74 साल बाद सरकार को वापस मिलेगी 96 बीघा जमीन, वक्फ बोर्ड का दावा खारिज
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे, जिस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गई थी। इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था और उस पर एक लाख का इनाम घोषित था।
इसे भी पढ़ें: अशरफ ने महालक्ष्मी के किए 30 टुकड़े! बेंगलुरु हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई
Leave a Comment