उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां बीमारी के बहाने एक मौलवी ने हिन्दू बिजनेसमैन का इस्लामिक कन्वर्जन करवा दिया। इतना ही नहीं उसने हिन्दू बिजनेसमैन को उनकी पत्नी को चरित्रहीन बताकर मुस्लिम युवती से निकाह कराने का भी लालच दिया। आरोप ये भी है कि पीड़ित व्यक्ति के दोस्तों ने भी उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उससे लाखों रुपए ठग लिए।
इसे भी पढ़ें: म्यांमार से मणिपुर में घुसे 900 आतंकवादी, 30-30 के गुट में पूरे राज्य में फैलना चाहते हैं, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि 19 सितंबर को वेव सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में रहने वाली महिला ने हापुड़ थाना धौलाना के अंतर्गत आने वाली जाकिर कालोनी के रहने वाले मौलवी अब्दुल रहमान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी मौलवी मूल रूप से बुलंदशहर के गांव नीमखेड़ा का रहने वाला है। उसी ने महिला के पति को झांसे में फंसाकर उनका इस्लामिक कन्वर्जन करवा दिया था।
बताया जाता है कि महिला किडनी रोग से पीड़ित है, जो कि 12 वर्षों से डायलिसिस पर है। उसके पति श्रीष ओझा ने वर्ष 2022 में एसएस एसोसिएट्स नाम से एक कंसल्टेंसी फर्म शुरू की थी। हालांकि, वर्ष 2023 में उसके पति का कारोबार ठप हो गया था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। जनवरी 2024 में उन्होंने आधी रात को पूजा करनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि मार्च 2024 में महिला ने बताया कि छपरौला में फ्लैट के निर्माण का कार्य शुरू किया था। इसी दौरान महिला का पति इलाज के नाम पर मौलवी के संपर्क में आया। पता चला कि मौलवी अब्दुल रहमान झाड़-फूंक और देशी दवाई देने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें: आतिशी मार्लेना आज शाम लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति ने 5 अन्य मंत्रियों को भी दी मंजूरी
श्रीष ओझा उसके पास अपनी पत्नी के इलाज के लिए आए थे। श्रीष ओझा के इसी तनाव का फायदा उठाते हुए मौलवी रहमान ने झाड़ फूंक की आड़ में उसका इस्लामिक कन्वर्जन करवाना शुरू कर दिया। आरोप है मौलवी ने बिजनेसमैन ने 5 माह के अंदर सात लाख रुपए ऐंठ लिए हैं।
टिप्पणियाँ