हिजबुल्लाह के हमलों के बाद इजरायली रक्षा मंत्री यह कह चुके हैं कि उनका देश अब युद्ध के नए फेज में प्रवेश कर चुका है। इसी क्रम में पेजर और वाकी टाकी अटैक के बाद अब इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर जमकर बमबारी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में दर्जनों हमले किए। आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में 100 से अधिक हिज्बुल्लाह रॉकेट लॉन्चरों पर हमला किया, जो इजरायल पर तत्काल हमले के लिए तैयार थे। आईडीएफ ने कहा कि कुल मिलाकर लॉन्चरों में करीब 1000 से अधिक बैरल शामिल थे। सेना के अनुसार, दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में हिज्बुल्लाह से संबंधित कई इमारतों और एक हथियार डिपो पर हमला करके उसे उड़ा दिया।
इसे भी पढ़ें: पेजर और वॉकी-टॉकी के बाद एयर स्ट्राइक से दहला लेबनान : नसरल्लाह की धमकी के बाद हिजबुल्लाह के लिए कहर बना इजराइल
IDF ने कहा कि हम हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन की आतंकवादी क्षमताओं और सैन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाना और कम करना जारी रखेंगे। हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला करने के बाद इजरायली सेना ने नागरिकों के लिए दिशा-निर्देशों की एक लिस्ट जारी की है। इसके तहत लोगों को बम शेल्टरों में रहने के लिए कहा गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। लेकिन, इजरायल ने तकनीकी का कमाल दिखाते हुए लेबनान की सीमा के अंदर कदम रखे बिना ही वहां पर धमाकों का धमाल मचा दिया है। अपने दुश्मनों पर कहर बरपाते हुए कुछ ही सेकंड के अंदर 5000 पेजरों पर धमाका कर दिया। इस धमाके की चपेट में आने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 2000 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इसके बाद वाकी टाकी में भी धमाका कर दिया, जिसमें भी 14 अन्य लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: रॉयटर्स की रिपोर्ट शरारतपूर्ण, सैन्य निर्यात पर बेदाग है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड : विदेश मंत्रालय
दो दिन के अंदर हुए इस हमले से लेबनान में हंगामा मच गया है। लेबनान में मचे इस गदर के बीच इजरायल की इस तकनीक के पीछे उसकी जिस यूनिट का नाम सामने आ रहा है, वह है यूनिट 8200। आरोप लगाया जा रहा है कि ये इजरायली सेना की इंटेलीजेंस यूनिट है, जिसको लेकर पश्चिमी देशों का दावा है कि ये कारनामा यूनिट 8200 का ही कारनामा है।
हालांकि, इसको लेकर इजरायली डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के रिसर्च डायरेक्टर योसी कुपरवासर ने कहा कि यह साफ नहीं है कि इस हमले में मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट शामिल थी या नहीं। बता दें कि यूनिट 8200 में आई़डीएफ के सबसे तेज कमांडर्स को ही शामिल किया जाता है। यूनिट में युवा और खास सैनिकों को ही शामिल किया जाता है।
टिप्पणियाँ