संस्कृति

सनातन धर्म : नीलांचल पहाड़ी पर मां कामाख्या का मंदिर, हर साल लगता है अंबुबाची मेला

Published by
Masummba Chaurasia

कामाख्या मंदिर असम के गुवाहाटी शहर के नीलांचल पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है और मां कामाख्या देवी को समर्पित है। मान्यता है कि यहां माता सती का योनि भाग गिरा था, जिससे यह स्थान अत्यंत पवित्र माना जाता है।

कामाख्या मंदिर तंत्र साधना का प्रमुख केंद्र है, जहां हर साल अंबुबाची मेला आयोजित होता है। इस दौरान, माना जाता है कि मां कामाख्या मासिक धर्म में होती हैं, और मंदिर के द्वार तीन दिनों के लिए बंद रहते हैं। चौथे दिन, मंदिर के पट खुलते हैं और भक्तगण मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं। मंदिर की वास्तुकला अत्यंत विशिष्ट है, जिसमें मधुमक्खी के छत्ते जैसी गुम्बद और गुप्त मार्ग शामिल हैं। यहां देवी के प्राकृतिक रूप की पूजा होती है, जो उस मंदिर को अन्य मंदिरों से अलग बनाता है। कामाख्या मंदिर तांत्रिक उपासकों और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्त्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थल है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News