मध्य प्रदेश

नंदी महाराज ने गणेश प्रतिमा को देख किया दंडवत प्रणाम, वीडियो हुआ वायरल

Published by
Parul

नई दिल्ली |  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से गणेश विसर्जन के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया है। जहां नंदी महाराज घुटनों के बल बैठकर गणेश जी को प्रणाम करते नजर आये। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना बालाजी कॉलोनी की है। यहां पर बाल दत्त सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति का विसर्जन समारोह चल रहा था। गणेश जी की प्रतिमा को टैक्टर-ट्राली से विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान महादेव के वाहन नंदी महाराज ने गणेश जी को देखा और दंडवत प्रणाम किया। इसे देख कर लोग गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाने लगे।

गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। लोग भगवान गणेश को अपने घरों और मंदिरों में विराजमान करते हैं। लेकिन जब उनकी विदाई का समय आता है तो श्रद्धालुओं की आंखें नम हो जाती हैं। इस दौरान देशभर में कई अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़े- भीलवाड़ा: शाहपुरा में गणेश पंडाल में मिले जानवरों के सिर और कटे हुए पैर, हिंदू संगठनों में आक्रोश, सभी बाजार बंद

ये भी पढ़े- ‘सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी’ : गणपति पूजा पर विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर तीखा पलटवार

 

Share
Leave a Comment

Recent News