विश्व

आयरन डोम के बाद इजरायल का एक और कारनामा, लेबनान में पेजर और वाकी-टाकी में विस्फोट कराकर मचाया धमाल

Published by
Kuldeep singh

इजरायल हमास युद्ध की शुरुआत से ही ईरान के समर्थन में लेबनान स्थित कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। लेकिन, अब इजरायल ने ऐसा पलटवार किया है, जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इजरायल ने लेबनान में पेजर अटैक और वाकी-टाकी में विस्फोट कराकर हिजबुल्लाह को तगड़ा झटका दे दिया है। तकनीक के इस कमाल के पीछे इजरायली सेना के यूनिट 8200 का हाथ बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। लेकिन, इजरायल ने तकनीकी का कमाल दिखाते हुए लेबनान की सीमा के अंदर कदम रखे बिना ही वहां पर धमाकों का धमाल मचा दिया है। अपने दुश्मनों पर कहर बरपाते हुए कुछ ही सेकंड के अंदर 5000 पेजरों पर धमाका कर दिया। इस धमाके की चपेट में आने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 2000 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इसके बाद वाकी टाकी में भी धमाका कर दिया, जिसमें भी 14 अन्य लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: ईरान: मसूद पजेशकियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार ने प्रोजेक्ट ‘नूर’ पर उठाया सवाल, सुप्रीम कोर्ट ने धमकाया

दो दिन के अंदर हुए इस हमले से लेबनान में हंगामा मच गया है। लेबनान में मचे इस गदर के बीच इजरायल की इस तकनीक के पीछे उसकी जिस यूनिट का नाम सामने आ रहा है, वह है यूनिट 8200। आरोप लगाया जा रहा है कि ये इजरायली सेना की इंटेलीजेंस यूनिट है, जिसको लेकर पश्चिमी देशों का दावा है कि ये कारनामा यूनिट 8200 का ही कारनामा है।

हालांकि, इसको लेकर इजरायली डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के रिसर्च डायरेक्टर योसी कुपरवासर ने कहा कि यह साफ नहीं है कि इस हमले में मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट शामिल थी या नहीं। बता दें कि यूनिट 8200 में आई़डीएफ के सबसे तेज कमांडर्स को ही शामिल किया जाता है। यूनिट में युवा और खास सैनिकों को ही शामिल किया जाता है।

Share
Leave a Comment