बरेली। सपा-बसपा की सरकारों में बार-बार दंगे झेलता रहा यूपी के बरेली में बार-बार माहौल बिगाड़ने के षडयंत्र सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले इस्लामिक जुलूसों के दौरान कई जगह विवाद सामने आए थे। पुलिस ने उस समय तो टकराव टाल दिए मगर उसके बाद से मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में तिलक-कलावा हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। ठेले-खोमचे लगाकर जीविका चलाने वाले हिन्दू समाज के फेरीवालों से मारपीट-अभद्रता की घटनाएं होने से बरेली शहर में तनाव और बढ़ गया है।
बरेली का हिन्दू आबादी अधिक है और इसी क्षेत्र में माहौल खराब करने की बार-बार कोशिश हो रही है। तीन दिन पहले हिन्दू परिवारों ने अपने घरों के सामने से डीजे के साथ इस्लामिक जुलूस निकाले जाने का विरोध किया था तो टकराव होते-होते बचा था। पुलिस-पीएसी की सक्रियता से विवाद निपटा था और जुलूस को दूसरे मार्ग से गुजारा गया था। अब जुलूस की खुन्नस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हिन्दू फेरीवालों से मारपीट, अभद्रता के साथ निकाली जा रही है।
फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले सुनील और उसके साथी कारीगर को एक दिन पहले मुस्लिम समुदाय के 20-25 युवकों ने घेर लिया और उसे खोमचा नहीं लगाने दिया। विरोध पर उससे गाली-गलौज, मारपीट की गई। धमकी गई कि कभी वहां ठेला लगाया तो बुरा हाल करेंगे। मुस्लिम अधिकता वाले चक चंगी, एजाजनगर में भी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हंगामा-नारेबाजी कर सड़कों से हिन्दुओं के ठेले हटवा दिए। लोगों का कहना है कि हाथों में कलावा और माथे पर तिलकर उनको निशाना बनाया जा रहा है।
हिन्दू दुकानदार बाबू राठौर हाथ में कलावा बांधे थे तो मुस्लिम भीड़ ने उनको पीटा। सोशल मीडिया पर हिन्दू विरोधी पोस्ट डालकर भी माहौल गरमाने की कोशिश की जा रही हैं। इसकी वजह से पुराना शहर ही नहीं, बल्कि पूरे बरेली में तनाव बढ़ रहा है। ठेले-खोमचे वालों के साथ मारपीट, अभद्रता और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामलों पता होत ही विहिप, हिन्दू जागरण मंच सहित कई संगठन मैदान आ गए और थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मारपीट में घायल हुए एक हिन्दू युवक को अस्पताल ले जाना पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कर दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त भी तेज कर दी गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि पुराना शहर में जगह-जगह फोर्स तैनात की गई है। कुछ खुराफातियों को चिह्नित कराकर उनकी गिरफ्तारी कराई जा रही है। सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। पुराने प्रकरणों की भी समीक्षा होगी। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बता दें कि बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र के जोगीनवादा मोहल्ले में पिछले साल सावन के दौरान कांवड़ियों पर पथराव होने से माहौल बिगड़ा था। उसके बाद से त्यौहारों पर बार-बार माहौल गरम हो रहा है। इस बार भी सावन और मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ी। मंगलवार को जगतपुर, चक महमूद और एजाजनगर गौंटिया में जिस तरह से मुस्लिम लड़कों की टोली ने हिन्दू फेरीवालों को निशाने पर लिया, उससे हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं।
टिप्पणियाँ