उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी कस्बे में मुस्लिमों द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर बिना अनुमति जुलूस निकाले जाने पर पुलिस द्वारा 38 नामजद और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: हिन्दू लड़की को अल्फाज ने घर से भगाया, BJP विधायक ने ट्रांजिट कैंप थाने का किया घेराव
बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुल्तानपुर पट्टी में आयोजित अमन चैन कमेटी की बैठक में जुलूस नहीं निकाले जाने पर सहमति हुई थी, क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए कोई नई परंपरा न बने इस बात पर सभी की सहमति थी और जुलूस की अनुमति नहीं दी गई, बावजूद इसके जुलूस निकालने की कोशिश की गई, जिसके बाद वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: पुलिस प्रशासन ने नहीं उतारे मस्जिद से लाउडस्पीकर, हाई कोर्ट हुआ नाराज
इस मामले में हिंदू संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया और सुल्तानपुर पट्टी पुलिस थाने का घेराव किया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हाई भारी संख्या में फोर्स भी तैनात कर दी गई।
Leave a Comment