अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी। उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने आतिशी के नाम का समर्थन किया है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की पेशकश दो दिन पहले की थी और आज वह इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
156 दिनों की जेल की हवा खाने के बाद अरविंद केजरीवाल जब जमानत पर छूटे तो उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। इसके बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आतिशी के साथ ही राघव चड्ढा के नाम की भी चर्चा थी। लेकिन आखिर में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया और वह दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी।
अरविंद केजरीवाल को इन शर्तों पर मिली थी जमानत
- सीएम अरविंद केजरीवाल किसी भी सरकारी फाइल पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक कि ये बहुत ही आवश्यक न हो
- अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय भी नहीं जा सकेंगे
- वह कोर्ट ट्रायल को लेकर किसी भी तरह का कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं करेंगे
- इसके अलावा वो किसी भी गवाह से बात नहीं कर सकेंगे
- केजरीवाल इस केस से जुड़ी किसी भी फाइल पर अपनी पहुंच नहीं बना सकेंगे
- इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश होकर जांच में सहयोग करना पड़ेगा
ये भी पढे़ं – दिल्ली का मुख्यमंत्री कोई बने, ठगी दिल्ली की जनता जाएगी
टिप्पणियाँ