ओडिशा में इस बार ईद मिलादुन्नबी के दौरान जुलुस व अन्य कार्यक्रमों में कट्टरपंथी मुसलमानों ने देश विरोधी नारे लगाए और सड़कों पर आतंक फैलाते दिखे। साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराये गये ।
रिपोर्ट के अनुसार ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर राजधानी भुवनेश्वर के सबसे प्रमुख मार्ग जनपथ पर कुछ मुसलमान युवा चार वाहनों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकले। इन वाहनों में 10 से 12 युवक थे । इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं । वे सन रूफ व डोर से अपना सिर बाहर निकाल कर नारेबाजी कर रहे थे । यदि कोई वाहन उनके सामने आ जाता था वे गाली गलौज कर रहे थे । यदि किसी स्थान पर ट्रैफिक अधिक होती थी तब वे फुटपाथ पर गाड़ी को निकाल लेते थे ।
!slamist Goons have taken over Bhubaneswar streets in the name of Eid celebrations, shouting 'Nara e Takbeer, Allah Hu Akbar' near Ram Temple, Saheed Nagar, while driving recklessly during peak hours.
Where is the law and order? @cpbbsrctc pic.twitter.com/WoHMjIpJqJ
— Debiprasad (@AskLipun) September 16, 2024
सत्यनगर बिग बाजार चौक पर खडे ट्रैफिक कर्मचारी को उन्होंने कुचल कर मारने का भी प्रयास किया । इन लोगो ने काफी समय तक जनपथ पर आतंक व उत्पात मचाया । भीड़-भाड़ वाली सड़क पर वे कभी 80 तो कभी 60 की स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे । इस दौरान जनपथ पर यात्रा करने वाले लोग सहमे थे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुवनेश्वर दौरे के एक दिन पूर्व ही जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे वहीं उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए इन लोगों ने इस तरह से सड़कों पर आतंक मचाया ।
Our team is continuously working to identify and apprehend others involved.#WeCareWeDare #ZeroTolerance #SafeCity" pic.twitter.com/SSov3nKlpF
— COMMISSIONERATE POLICE (@cpbbsrctc) September 16, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे तक कमिशनरेट पुलिस से सवाल किया गया कि इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, तब पुलिस हरकत में आयी और स्पेशल स्क्वाड ने तीन वाहनों को जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पांच लोग फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा ।
Our team is continuously working to identify and apprehend others involved.#WeCareWeDare #ZeroTolerance #SafeCity" pic.twitter.com/SSov3nKlpF
— COMMISSIONERATE POLICE (@cpbbsrctc) September 16, 2024
केन्द्रापडा शहर में फिलिस्तीन का झंडा
केन्द्रापडा शहर में मुसलमानों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। रिपोर्टों के अनुसार जुलुस के दौरान कुछ मुसलमान शहर के पुराने बस अड्डे के पास स्थित पुलिस चौकी के सामने फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखे गये । इस संबंधी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम लोगों के बीच कड़ी प्रतिक्रिया हुई । स्थानीय पूर्व काउंसिलर तथा जश्न-ए-मिलादुन नवी कमेटी के उपाध्यक्ष मुक्तार खान ने कहा कि हमारे सामने इस तरह की कोई घटना नहीं हुई । बाद में यदि किसी ने ऐसा किया होगा तो उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं । स्थानीय पूर्व काउंसिलर हिफजुर रहमान ने कहा कि जुलुस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । फिलिस्तीन का झंडा हमारी नजर में नहीं आया । यदि किसी ने ऐसा किया होगा तो वह निंदनीय है। ऐसा कतई नहीं करना चाहिए ।
केन्द्रापडा के टाउन थाना अधिकारी दिल्लीप साहू ने कहा कि इस संबंध में सूचना मिलने के बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा, लेकिन वहां उन्हें झंडा नहीं दिखा और न ही किसी ने हमें इस संबंध में शिकायत की है ।
कटक शहर में भी जुलूस के दौरान दिखा फिलिस्तीनी झंडा
केवल केन्द्रापडा शहर में ही बल्कि कटक में भी जुलुस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा देखा गया। एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराये जाने के शिकायत के बाद कमिश्नरेट पुलिस तुरंत हरकत में आयी व इस झंडे को बरामद कर लिया । बाद में पुलिस की ओर से सफाई दी गई कि वह झंडा फिलीस्तीन का झंडा नहीं है लेकिन फिलीस्तीन के झंडा जैसा दिख रहा था ।
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कटक के बक्सीबाजार के पास मस्तान दरघा से एक जुलूस कदम –ए- रसूल तक जा रहा था। इसमें कटक के विभिन्न मुस्लिम इलाकों के लोग शामिल हुए थे। बक्सीबाजार चौक के निकट स्थानीय लोगों ने देखा कि जुलुस के दौरान एक युवक फिलीस्तीन का झंडा लहरा रहा है। उन्होंने इस बारे में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया । इस मामले में संभावित विवाद को ध्यान में रखते हुए पुलिस हरकत में आयी व दरघा बाजार थाने के पुलिस कर्मचारियों ने उस युवा से झंडा बरामद कर लिया ।
पुलिस की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया । एडीसीपी अनिल मिश्र ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर झंडे को बरामद किया गया। यह झंडा फिलिस्तीन के झंडे जैसा दूर से दिख रहा था । इस कारण किसी प्रकार का विवाद होने से रोकने के लिए झंडे को जब्त कर लिया गया ।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व कटक में कांग्रेस प्रत्याशी सोफिया फिरदोस के चुनाव जीतने के बाद विजय रैली के दौरान भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के आरोप लगे थे ।
ओडिशा जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस तरह की घटनाओं ने सभी को परेशान कर दिया है तथा इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह के गतिविधियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई कर उन्हें कठोर दंड नहीं दिया जाता तो आगामी दिनों में स्थिति और विकराल हो सकती है।
टिप्पणियाँ