विश्व

प्रवासियों को रोकने के लिए जर्मनी ने सीमा नियंत्रण बढ़ाया

Published by
Kuldeep singh

हाल के दिनों में जिस तरह जर्मनी में इस्लामिक कट्टरपंथ लगातार बढ़ता जा रहा है। समय-समय जर्मनी में चरमपंथी हमलों से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है। जर्मनी सोमवार से अपने सभी नौ पड़ोसी देशों के साथ सीमा नियंत्रण का विस्तार करेगा। ताकि अप्रवासियों के घुसपैठ को रोका जा सके। हालांकि, जर्मनी के इस कदम का यूरोपीय संघ के अन्य सदस्य देशों ने विरोध किया है।

इसे भी पढ़ें: चार देशों के साथ बढ़ेगा भारत का खुला कारोबार! Jaishankar ने Switzerland में सामने रखा भारत की बढ़ती साख का खाका

रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन सरकार ने इस व्यापक कदम की घोषणा कई चरमपंथी हमलों के बाद की है। इन हमलों के कारण लोगों में भय व्याप्त है और दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी के लिए समर्थन बढ़ा है। आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने रविवार को कहा कि इस कदम उद्येश्य अनियमित प्रवास को सीमित करना और अपराधियों पर रोक लगाना तथा इस्लामवादियों की पहचान करना और उन्हें शुरुआती चरण में ही रोकना है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिश, एलन मस्क बोले-आखिर ट्रंप ही क्यों, हैरिस या बाइडेन क्यों नहीं?

सीमा नियंत्रण शुरुआती छ महीनों के लिए लागू रहेगा और इसमें भूमि क्रासिंग पर अस्थायी संरचनाएं और पुलिस के द्वारा मौके पर जांच में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, पोलैंड और ऑस्ट्रिया ने चिंता व्यक्त की है और यूरोपीय आयोग ने चेतावनी दी है कि 27 देशों के इस संगठन को केवल असाधारण परिस्थितियों में ही इस तरह के कदम उठाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि जर्मनी यूरोप के केंद्र में स्थित है और 9 देशों की सीमाएं हैं, जो वीजा मुक्त शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh: शेख हसीना सरकार के पूर्व मंत्रियों को किया जा रहा टार्गेट, फिरहाद हकीम के बाद महबूब अली किए गए गिरफ्तार

पोलैंड, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड के साथ सीमा नियंत्रण पहले से ही लागू था, जब इस कार्रवाई की घोषणा की गई थी।

Share
Leave a Comment