विश्व

Bangladesh: शेख हसीना सरकार के पूर्व मंत्रियों को किया जा रहा टार्गेट, फिरहाद हकीम के बाद महबूब अली किए गए गिरफ्तार

पूर्व मंत्री ने रविवार को ढाका के सेगुनबगीचा में उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि डीएमपी के प्रवक्ता मोहम्मद ओबैदुर रहमान ने बताया कि पूर्व मंत्री अली के खिलाफ जतराबारी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Published by
Kuldeep singh

बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद उनसे जुड़े हर मंत्रियों और करीबियों पर लगातार नकेल कसने की कोशिशें की जा रही हैं। ताजा मामले में शेख हसीना सरकार में नागरिक उड्यन और पर्यटन राज्य मंत्री रहे मोहम्मद महबूब अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की जासूसी शाखा ने गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh:शेख हसीना के पूर्व मंत्री फरहाद हुसैन गिरफ्तार, बीएनपी की सरकार ने लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मंत्री ने रविवार को ढाका के सेगुनबगीचा में उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि डीएमपी के प्रवक्ता मोहम्मद ओबैदुर रहमान ने बताया कि पूर्व मंत्री अली के खिलाफ जतराबारी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग या एसीसी द्वारा लगाए गए आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है महबूब अली ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी और परिवार के नाम पर ‘हजारों मिलियन टका’ की संपत्ति अर्जित की है.

एंटी करप्शन विभाग ने शुरू में हबीगंज-4 के पूर्व सांसद के पास देश और विदेश में बड़ी संख्या में अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी की पुष्टि की थी।

गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही बीएनपी की सरकार ने पूर्व लोक प्रशासन मंत्री फरदाह हकीम को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने शनिवार की रात को हातिरझील पुलिस स्टेशन के अंतर्गत न्यू एस्काटन के मकान नंबर 398 के एक फ्लैट से मेहरपुर-1 के पूर्व आवामी लीग सांसद को हिरासत में ले लिया था। आरएबी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमडी मुनीम फिरदौस ने कहा कि पूर्व मंत्री मेहरपुर पुलिस स्टेशन में तीन और ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में एक हत्या का मामला दर्ज है।

इसे भी पढ़ें: China की आने वाली है मुसीबत! Japan के भावी पीएम एशिया के ‘NATO’ से कम्युनिस्ट ड्रैगन को देंगे कड़ा जवाब

बताया गया है कि उन्हें हमने उन्हें अदबोर पुलिस की कस्टडी में रखा गया है। फरहाद हकीम शेख हसीना की सरकार के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इससे पहले वो हसीना की कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं। वे आवामी लीग की ही टिकट पर तीन बार मेहरपुर-1 से सांसद का चुनाव जीत चुके हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News