11 सितंबर 2001 को आतंकी संगठन अलकायदा ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की हाई सिक्योरिटी को तोड़ते हुए वहां के ट्विन टावर्स, पेंटागन और फ्लाइट 93 को बम धमाके में उड़ा था, जिसमें हजारों बेगुनाहों का जीवन बलिदान हो गया। इन्हीं मृतकों की स्मृति में अमेरिका के चेस्टरफील्ड, एनजे में 9/11 स्मारक का अनावरण किया गया। इस स्मारक को चेस्टरफील्ड टाउनशिप के साथ साझेदारी में सेवा इंटरनेशनल के साउथ जर्सी चैप्टर की एक पहल के तहत बनाया गया है।
इस स्मारक के जरिए सेवा इंटरनेशनल फाउंडेशन 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों के पीड़ितों और नायकों को सम्मानित करता है। इसमें स्थानीय अधिकारियों, स्टेट सीनेटरों, विधानसभा सदस्यों समेत कुल 350 से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस स्मारक में ट्विन टावर्स, पेंटागन के फ्लाइट 93 के प्रतीक तीन प्रमुख स्मारकों का अनावरण किया गया है। स्मारक के प्रवेश द्वार पर एक पट्टिका लगाई गई है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh:शेख हसीना के पूर्व मंत्री फरहाद हुसैन गिरफ्तार, बीएनपी की सरकार ने लगाया हत्या का आरोप
केवल 23 दिन में बनकर तैयार हुआ स्मारक
सेवा स्मारक की ओर से तैयार किए गए इस स्मारक को बनाने में मात्र 23 दिन का वक्त लगा था। इसे डोनर्स औऱ प्रायोजकों के द्वारा फंडिंग की गई है। यह दिग्गजों फर्स्ट डोनर्स, टाउनशिप कमेटी और कर्मचारियों, पर्यावरण आय़ोग, अंतर्धार्मिक समूह, सेवा स्वयंसेवकों, समर्थकों व्यवसायियों और निगमों के सामूहिक प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है। 9/11 के हमले के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे लेफ्टिनेंट कर्नल एरिक जे, टोल्स्का उस दिन को याद करते हुए एक भाषण दिया।
9/11 के दिनों को याद करते हुए स्टेट सीनेटर लैथम टिवर ने गर्व के उन मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं इस मौके पर असेंबलीवुमन एंड्रिया कैट्ज ने सभी से फिर से जुड़ने और दयालु होने का आग्रह किया है। मेयर मैथ्यु लिट के लिए आभार जताते हुए कहा कि इसकी भूमिका को चिंतन और एकता के लिए एक स्थान के रूप में देखा। इस मौके पर सेवा चैप्टर के समन्वयक संदेश कामथ ने कहा कि यह स्मारक एकता की शक्ति का परिचायक है, जो कि इस बात को दर्शाता है कि जब हम एक साथ आते हैं, मिलकर काम करते हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, तो कुछ भी हमारी पहुंच से परे नहीं है।
इसे भी पढ़ें: China की आने वाली है मुसीबत! Japan के भावी पीएम एशिया के ‘NATO’ से कम्युनिस्ट ड्रैगन को देंगे कड़ा जवाब
सेवा इंटरनेशनल यूएसए बोर्ड के सदस्य श्रीधर तलंकी ने सामूहिक कार्रवाई के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं हम एक साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं, जहां पर प्रत्येक नागरिक अपनी क्षमता पर पहुंचने का अवसर मिले।
टिप्पणियाँ