अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मोहम्मद मकसूद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश और भागलपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान में मोहम्मद मकसूद अंसारी को भागलपुर से गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case: जूनियर डॉक्टर बैठक में शामिल नहीं हुए तो ममता बनर्जी को ‘अपमान’ का अहसास, की ये अपील
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त मकसूद भागलपुर के बड़ी खंजरपुर के मस्जिद गली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर से उसे गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य मोहम्मद आमिर से भी इसका संपर्क था।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: भारी बारिश के बीच हिमालय की ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात, चांदी की तरह चमक रहीं पहाड़ की चोटियां
यूपी पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद मकसूद अंसारी को भागलपुर से अयोध्या ले कर पहुंच गई है। भागलपुर की पुलिस का कहना है कि अभियुक्त, अयोध्या के एक अपराध में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसे ले गई है।
इसे भी पढ़ें: वक्फ एक्ट में हो संशोधन, डिजिटल मुहिम में जुड़ा हिंदू समुदाय
बताया जा रहा है कि अभियुक्त की फेसबुक प्रोफाइल को देखने के बाद यह पाया गया कि वह विगत कुछ महीनों से राष्ट्र विरोधी बातें फेसबुक पर पोस्ट कर रहा था। राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि गत 22 अगस्त को धमकी देने के अपराध में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें: आरजी कर हत्याकांड में भी गिरफ्तार हुए संदीप घोष, बलात्कार और हत्या का आरोप, पूर्व पुलिसकर्मी भी हिरासत में
Leave a Comment