देहरादून: लगातार एक सप्ताह तक कभी हल्की तो कभी भारी बारिश के बाद पहाड़ों पर मौसम खुलते ही, हिमालय की ऊंची चोटियों का रंग एका एक चांदी की तरह चमकता हुआ दिखाई दिया। बद्री केदार की ऊंची चोटियों के साथ साथ नंदादेवी पंचाचूली की चोटियों पर इस सीजन के पहली बर्फबारी हुई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर हुई अहम बैठक, अगले माह लागू होगा UCC
पहले हिमपात के साथ ही मौसम ने भी करवट ली और बारिश थमते ही सर्द हवाओं का चलना शुरू हो गया। पूरे राज्य में पिछले एक हफ्ते से बारिश का कहर रहा, कोई ऐसी जगह नहीं छूटी जहां जमकर बारिश न हुई हो। बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से 63 सड़कें बंद है, बद्रीनाथ मार्ग भी बंद है, जिसे खोलने के लिए प्रयास जारी है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर हुई अहम बैठक, अगले माह लागू होगा UCC
हल्द्वानी गौला पुल की लिंक रोड बह जाने से सेतु से आवाजाही बंद कर दी गई है। हल्द्वानी नए स्टेडियम के पास गौला नदी ने भूमि का कटाव हुआ है। बीते एक हफ्ते में बारिश के कहर से अभी तक छ लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन मकान भी ध्वस्त हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : युवा धर्म संसद का भव्य शुभारंभ, चंपत राय, सीएम धामी और बाबा रामदेव ने किया मार्गदर्शन
टिप्पणियाँ