सदा बलिदानियों की भूमि कहे जाने वाले राजस्थान की माताओं और बहनों के बलिदान को नमन करने के लिए राजधानी दिल्ली में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड पॉवर बनने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत, विदेशमंत्री S जयशंकर ने ली राहुल गांधी की चुटकी, कहा ‘जीवन खटाखट नहीं’
काव्यांजलि का यह कार्यक्रम दिल्ली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित संस्कार भारती कला संकुल में आज दोपहर (14 सितंबर, 2024) को समय 3 बजे आयोजित होने जा रही है। इस मौके पर पॉञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर, भारत प्रकाशन (दिल्ली) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण गोयल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में आमंत्रित कवि और उनकी रचना
इस कार्यक्रम के दौरान रितिक राजपूत की रचना ‘जौहर’, दास आरोही आनंद ‘सत्य सनातन सेनानियों का तर्पण’, सूर्यप्रकाश ‘शहीदों की शहादत पर आधारित रचना’, धरमवीर ‘धरम ‘ कविता शीर्षक – ‘तुम सब बजरंगबली हो’, मंगलम ‘विश्वविद्यालय और लला’, शानो श्रीवास्तव, ‘सनातन, राम’, शिवम सिंह ‘हनुमंत’, अमर पाल ’अमर’ ‘पुत्र का अंतिम प्रणाम अपनी मां को’, अक्षय प्रताप सिंह ‘तिरंगा’, जितेन्द्र “जीत” शबरी पुकार, रागिनी झा “धृति” ‘राम जानकी छंद’, प्रशांत गुप्ता ‘सनातन’, धर्मवीर ‘बजरंगबली’ रचना पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, चार जवान घायल, अभियान जारी
टिप्पणियाँ