चीन से वस्तुओं के ट्रेड पर राहुल गांधी के सवालों पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे चीन से आयात करने पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि हम चीन से इतना आयात क्यों कर रहे हैं। लेकिन जीवन ‘खटाखट’ नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत और कर्मठता की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा : 1984 में हाईजैक किए गए विमान में सवार थे उनके पिता
विदेश मंत्री जिनेवा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने बदलते भारत और नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में बताया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी का परोक्ष रूप संदर्भ दिया। विदेशमंत्री ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर कहा कि 1960, 70, 80 और 90 के दशक के दौरान सरकारों ने विनिर्माण औऱ मैन्युफैक्चरिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। जब हमने इसका हल खोजने की कोशिश की तो लोगों ने कहा कि हमारे पास किसी तरह का कोई संसाधन नहीं है। इसलिए हम लोगों को कोशिश नहीं करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, चार जवान घायल, अभियान जारी
लेकिन, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग वर्ल्ड पॉवर कैसे बनेंगे। वर्ल्ड पॉवर बनने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत और अच्छी नीतियों की जरूरत होती है। जीवन कड़ी मेहनत नहीं, यह खटाखट नहीं है। देश को कड़ी मेहनत करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर की राजनीति में पर्वत तक के नाम बदलने का षड्यंत्र?
क्या है मामला
मामला कुछ यूं है कि लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को लुभाने के लिए राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो देश के प्रत्येक गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में खटाखट एक लाख रुपए ट्रांसफर करेगी।
टिप्पणियाँ