बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हालात अभी भी पटरी पर नहीं आए हैं। ताजा मामला गोपालगंज से आया है, जहां आवामी लीग के समर्थकों द्वारा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एसएम जिलानी के काफिले पर किए गए हमले में बीएनपी से संबद्ध स्वैच्छिक दल के नेता की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें: खौफनाक! मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की हत्या, पति ने गला घोंटा, शव के टुकड़े कर मिक्सी में पीसा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 50 अन्य भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे गोपालगंज सदर उपजिला के घोना पारा इलाके में हुई है। हमलावरों ने कम से कम 10 वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस घटना को लेकर गोपालगंज जिले के रफीक उज्जमान बताते हैं कि मृतक 40 वर्षीय शौकत अली दीदार स्वैच्छिक दल की केंद्रीय समिति के खेल सचिव थे।
इन घायलों में स्वैच्छिक संगठन दल के अध्यक्ष जिलानी, उनकी पत्नी रोशन आरा रत्ना, गोपालगंज जिले की बीएनपी की महिला शाखा की अध्यक्ष राजू विश्वास, महबूब खान मुराद, लिंटू मुंशी, सलमान सिकदर, सुजोन सिकदर, सबुज सिकदर, ढाका के मोतीझील से नासिर अहमद मोल्ला, बादशा मोल्ला, मोहम्मद निशान, मोहम्मद हसन और मटुएल से अलाउद्दीन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर गलत सूचना को विनियमित करने के कदम पर भड़के एलन मस्क, ऑस्ट्रेलियाई सरकार को कहा ‘फासीवादी’
बताया जाता है कि 16 लोगों को गोपालगंज जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को तुंगीपारा उपजिला स्वास्थ्य परिसर ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर होने के कारण जिलानी, उनकी पत्नी रोशन और पार्टी नेता बादशा को बाद में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। गोपालगंज जनरल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर फारुक अहमद कहते हैं कि शाम करीब साढ़े पांच बजे एसएम जिलानी और उनकी पत्नी समेत 16 लोगों को धारदार हथियारों से शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटों के साथ लाया गया है।
टिप्पणियाँ