उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी: हिंदू पक्ष की याचिका खारिज, तहखाने के ऊपर होती रहेगी नमाज, मरम्मत पर भी रोक

Published by
सुनील राय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी के मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की कोर्ट ने तलगृह-तहखाने में चल रही पूजा को यथावत रखते हुए, तहखाने के कस्टोडियन जिलाधिकारी वाराणसी को किसी भी प्रकार की तहखाने की मरम्मत का आदेश देने से इंकार करते हुए हिन्दू पक्ष की याचिका को अस्वीकार कर दिया है।

मुस्लिम पक्ष द्वारा तलगृह के ऊपर धमाल चौकड़ी तथा तलगृह के मरम्मत करने के विषय पर हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुस्लिम पक्ष की आपत्ति तथा सुप्रीम कोर्ट में लंबित चुनौती के आलोक में जज ने उक्त निर्णय दिया है। अब हिंदू पक्ष तहखाना की मरम्मत के संदर्भ में जिला न्यायाधीश की कोर्ट में अपील करेगा।

Share
Leave a Comment