गुजरात

कच्छ: मौलाना के घर मदरसा से मिले धारदार हथियार

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: कच्छ के नखत्राणा तालुका के जडोदर में मंगलवार को गणपति पंडाल पर पथराव कर मूर्ति को खंडित करने के साथ साथ मंदिर पर हरा झण्डा भी फहराया गया था। इसी घटना के आरोपी मौलाना के निवासस्थान यानि कि मदरसा से पुलिस ने तलाशी के दौरान धारदार हथियार जब्त किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: गणेश पांडाल में पत्थरबाजी के बाद फेंका गया बोतल

पुलिस ने मंगलवार की दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी मौलाना गुलाम हुसैन जाफर लुहार समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनकी कड़ी पूछताछ शुरू की थी। इसके साथ-साथ पुलिस ने आशंका के आधार पर आरोपी मौलाना का निवासस्थान यानी कि मदरसा पर छापा मार उसकी तलाशी ली तो मदरसा से पुलिस को धारदार हथियार बरामद हुए। जिसके चलते पुलिस ने मौलाना के खिलाफ और एक शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: बड़ौदा के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये जनप्रतिनिधि एक माह का वेतन CM फंड में जमा करेंगे 

किताबों के बीच से मिले हथियार

जब पुलिस ने मौलाना के घर पर छापा मारा तब उसके दोनों कमरों पर ताला लगा हुआ था, लेकिन मौलाना जहां बच्चों को पढ़ाता था वह कमरा खुल्ला था। पुलिस ने इस कमरे की तलाशी ली तो खुद पुलिस चौक गई। एक अलमारी में जहां किताबे रखी हुई थी, उन्हीं किताबों की आड़ में मौलाना ने दो बड़े धारदार छुरे और एक छूरी बरामद हुए।

इसे भी पढ़ें: पवन ऊर्जा से 12,132 से अधिक मेगावॉट विद्युत क्षमता के साथ गुजरात बना देश का प्रथम राज्य

Share
Leave a Comment