कर्णावती: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव और प्याज-टमाटर फेंकने की घटनाओं के बाद अब तीसरी घटना सामने आई है। अति संवेदनशील माने जाने वाले खंडेरावपूरा में एकता ग्रुप के गणेश मंडप के पास सुबह में अराजक तत्वों ने बोतल फेंक दिया। इस घटना के बाद हिन्दुओं में आक्रोश देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ से अधिक का एमडी ड्रग्स किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव एवम् प्याज-टमाटर फेंकने की घटनाओं के बाद गणेश पंडाल के पास पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन, फिर भी गुजरात के दुश्मन शांति भंग करने के अलग-अलग तरीके और अलग-अलग समय खोज ही ले रहे है। इस बार तीसरी घटना में दंगाइयों ने सुबह का समय पसंद किया जब सब लोग अपने अपने घरों में गहरी नींद में थे। सूरत के नानपुरा और खंडेरावपूरा विस्तार अति संवेदनशील माने जाते हैं।
इस विस्तार में एकता ग्रुप की तरफ से गणेश पंडाल रखा गया है। इस बार गुजरात के दुश्मनों ने इस पंडाल पर हमला किया है। हुआ कुछ यूं कि खंडेरावपूरा के ग्याराहा स्ट्रीट महोल्ला में सुबह-सुबह में एक घर की पतरे से बनी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। जिसके चलते मोहल्ला में रहने-वाले अखबार की बिक्री करने वाले होकर एवम सब्जी बेचने वाली दो महिलाएं आवाज सुनकर घर के बाहर निकल आईं। उस वक्त उन्होंने देखा कि बोतल उनकी छत से टकराकर पास में ही बने हुए गणेश पंडाल के पिछेवाली जगह मे पंडाल से छह से सात फुट दूर जा गिरी।
इसे भी पढ़ें: पवन ऊर्जा से 12,132 से अधिक मेगावॉट विद्युत क्षमता के साथ गुजरात बना देश का प्रथम राज्य
जहां पर बोतल फेंकी गई उस विस्तार में हिन्दुओं के कुछ गिने-चुने मकान हैं और ज्यादातर मुस्लिम वहां पर रह रहे हैं। सुबह का समय होने के कारण इस विस्तार में लोगों की आवाजाही कम थी। इस वजह से किसी के घायल होने की घटना नहीं हुई। लेकिन, इस घटना से हिन्दुओं में रोष फैला हुआ है। अब यह मामला अठवालाइन्स पुलिस में पहुचने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
टिप्पणियाँ