कर्णावती: अहमदाबाद के सरखेज विस्तार से क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ से ज्यादा की कीमत का एमडी ड्रग्स जब्त किया है। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सरखेज सर्कल के पास से 984 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। इस बार ड्रग्स की हेरा-फेरी के लिए नई मोडस ऑपरेंडी सामने आई है। एमडी ड्रग्स का यह जत्था विष्णु वादी नाम का आरोपी उदयपुर से मारुति ईको कार में लाया था। आरोपियों ने ड्रग्स के बारे में पुलिस को भनक न लगे इसलिए ड्रग्स को स्पेयर व्हील में छुपा कर रखा हुआ था। आरोपी विष्णु वादी यह ड्रग्स सरखेज सर्कल के पास रहने वाले आसिफ हुसैन को देने वाला था। लेकिन, ड्रग्स की डिलीवरी होने से पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को ड्रग्स के साथ दबोच लिया। आरोपी विष्णु वादी ईडर तालुका के सादापुर का रहने वाला है। जब्त किये गए ड्रग्स की कीमत 94.86 लाख है। अन्य सभी जब्त किये गए सामान समेत पुलिस ने कुल मिलाकर 1.02 करोड़ की चीजें जब्त की है।
इसे भी पढ़ें: पवन ऊर्जा से 12,132 से अधिक मेगावॉट विद्युत क्षमता के साथ गुजरात बना देश का प्रथम राज्य
उदयपुर के अतीक ने दिया था ड्रग्स
पुलिस जांच में सामने आया है कि उदयपुर के अतीक नाम के शख्स ने ड्रग्स का यह जत्था विष्णु वादी को दिया था और विष्णु यह दूसरी बार ड्रग्स की हेराफेरी कर रहा था। ड्रग्स की हेराफेरी के लिये जो कार इस्तेमाल की गई वह विष्णु के भाई की थी। विष्णु ने अपने भाई से घूमने जाने का बहाना बनाकर उसकी कार मांगी थी। विष्णु के खिलाफ इससे पहले दो शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है। ड्रग्स लेने से पहले आरोपी ने ड्रग पैडलर को डाउन पेमेन्ट भी दिया था।
अहमदाबाद का आसिफ हुसैन पिछले डेढ़ साल से ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा हुआ है। शातिर आरोपियों ने पुलिस को शक ना हो इसलिए इको कार में अन्य सामान भी भरकर रखा हुआ था।
ड्रग्स का रुट और क्लाइंट की दिशा में जांच शुरू
पुलिस ने ड्रग्स का यह जत्था किस रुट से अहमदाबाद तक पहुंचा और इस ड्रग्स की डिलीवरी किसने मंगाई थी। उस दिशा में जांच को आगे बढ़ाया है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते यह ड्रग्स अहमदाबाद तक आया होने की पुलिस को आशंका है और इस दिशा में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: कच्छ में गणेश मूर्ति पर पथराव, मंदिर पर मुस्लिमों ने फहराया हरा झंडा, 3 दिन में चौथी घटना, बच्चों का ले रहे सहारा
गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अपने एक्स हैन्डल पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम की सराहना करते हुए लिखा है कि पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की कीमत का ड्रग्स जब्त कर ड्रग्स माफियाओं को बड़ा झटका दिया है। हर्ष संघवी ने स्पियर व्हील में छिपाए गए ड्रग्स का वीडियो भी साझा किया है।
टिप्पणियाँ