गुजरात

Gujarat: बड़ौदा के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये जनप्रतिनिधि एक माह का वेतन CM फंड में जमा करेंगे

लोगों के संकट में उनके साथ खड़ा रहना भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव रहा है।

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: वडोदरा में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से स्थानीय लोगों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। लेकिन, अब इन बाढ़ पीड़ितों के पक्ष में गुजरात के जनप्रतिनिधि आगे आए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और सभी भाजपा विधायक अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत 40 स्टार कैंपेनर्स के नामों का ऐलान

लोगों के संकट में उनके साथ खड़ा रहना भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव रहा है। हाल ही में, पूरे राज्य में सार्वभौमिक वर्षा देखी गई। इसके बीच वडोदरा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए। इस स्थिति में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित सभी मंत्रियों और विधायकों ने एकजुट होकर लोगों के साथ खड़े होकर उनकी मदद करने का जनहितकारी निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape case: प्रदर्शनकारी डॉक्टर ममता बनर्जी के साथ नहीं शामिल हुए तो भड़की सीएम ने कहा-इस्तीफा देने को तैयार हूं

जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि इन सभी प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में प्राप्त धनराशि का उपयोग वडोदरा के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास और सहायता के लिए किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: संवैधानिक पद पर बैठे ‘एक व्यक्ति’ का देश के दुश्मनों में शामिल होना निंदनीय, घिनौना और असहनीय : उपराष्ट्रपति

Share
Leave a Comment

Recent News