इस्लामिक देश मलेशिया में इस्लामिक चैरिटी में बच्चों के यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मलेशिया की पुलिस ने दो राज्यों में 20 इस्लामिक चैरिटी होम्स पर छापा मारा, जहां से बच्चों के यौन शोषण का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 201 लड़कियों समेत 400 से बच्चों रेस्क्यू किया गया।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान निर्दोष लोगों की हत्या करना बंद करे: J&K के प्रवासियों ने ब्रिटिश संसद के सामने किया प्रदर्शन
इसके साथ ही पुलिस ने 171 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस माह की शुरुआत में ही ऐसी शिकायत मिली थी कि इन इस्लामिक चैरिटी होम्स में बच्चों का रेप, दुर्व्यवहार औऱ छेड़छाड़ की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चैरिटी ग्लोबल इखवान सर्विसेज एंड बिजनेस कंपनी की है। जीएसआईबी वही कंपनी है, जो कि सुपरमार्केट के कारोबार में शामिल है।
इसे भी पढ़ें: America में फिर भारत को अपमानित किया माइनो पुत्र राहुल ने, भारतभक्त अमेरिकियों में आक्रोश
यौन शोषण के आरोपों पर GSIB कंपनी ने हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का खंडन किया है। कंपनी का दावा है कि वह किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है। हम इस मामले में पूरी तरह से पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। मलेशियाई अधिकारियों ने बुधवार को 400 से अधिक बच्चों और किशोरों को बचाया है। पुलिस का कहना है कि एक प्रतिबंधित धार्मिक संप्रदाय से जुड़े एक प्रमुख इस्लामिक व्यापारिक संगठन द्वारा इन चैरिटी होम्स में यौन शोषण किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: हैदराबाद में एक साल पहले अगवा नाबालिग हिन्दू लड़की को अदालत के आदेश के बाद उसके परिवार को सौंपा
मलेशियाई पुलिस के टॉप अधिकारी रजारुद्दीन हुसैन का कहना है कि अभियान के दौरान मौलवियों, छात्रावास पर्यवेक्षकों व संस्थानों के अध्यक्षों समेत 171 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 17 से 64 के बीच है। इसमें भी 66 पुरुष और 105 महिलाएं शामिल हैं।
टिप्पणियाँ