‘पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या करना बंद करे और दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवाद पर कार्रवाई करनी चाहिए।’ ये मांग है ब्रिटेन में रह रहे जम्मू कश्मीर के प्रवासियों की। इन प्रवासियों ने ब्रिटिश संसद के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: हैदराबाद में एक साल पहले अगवा नाबालिग हिन्दू लड़की को अदालत के आदेश के बाद उसके परिवार को सौंपा
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद की निंदा की। लोगों ने अपने हाथ में तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने सांसदों और अन्य संस्थानों से एक रुख अपनाने और जम्मू कश्मीर में राज्य नीति के तौर पर आतंकवाद के उपयोग को समाप्त करने में मदद करने का आह्वान किया था। पाकिस्तान का एजेंडा बहुत ही स्पष्ट है, जिसके जरिए वो क्षेत्र में आतंक और अस्थिरता फैलाना चाहता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की नीतियों में जम्मू कश्मीर और उसके लोगों की भलाई के लिए किसी भी तरह का सम्मान नहीं है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं प्रदेश में पाकिस्तान के आतंकी कारनामों के अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए। लोगों ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन ब्रिटेन की संसद में आयोजित कश्मीर पर पाकिस्तान के दुष्प्रचारों के जबाव में आयोजित किया गया था। लोगों का आरोप है कि उस कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत को बुरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय कानून में किसी आधार के बिना क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा करना भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: इस्लामी कट्टरपंथियों को रोकने के लिए होगी बार्डर पर कड़ी चौकसी, Germany में भीषण उत्पात देख संभली सरकार
प्रवासियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को संस्थागत बनाने के लिए राज्य और गैर राज्य अभिनेताओं का उपयोग करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम के आयोजन में जम्मू-कश्मीर के प्रमुख हितधारकों को शामिल नहीं किया गया।
टिप्पणियाँ