गुप्तकाशी। उत्तराखंड के गुप्तकाशी में विश्वनाथ मंदिर परिसर के बाहर एक बोर्ड लगा है। इसमें लिखा है कि मंदिर परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री राम गोस्वामी ने बताया कि बोर्ड इसलिए लगाया गया है ताकि गैर हिंदुओं का प्रवेश मंदिर और मठों में रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जब मस्जिदों में हिंदुओं के जाने की मनाही है तो हम इन्हें यहां क्यों आने दें?
जानकारी के अनुसार अभी ये बोर्ड मंदिर के बाहर मार्ग पर लगाए गए हैं। कुछ माह पहले भी ऐसे बोर्ड लगाए गए थे। उस समय यह आरोप भी था कि मंदिर परिसर से गैर हिंदू जान-बूझकर पानी भरने आते थे, जिससे सनातनी लोगों की भावनाएं आहत होती थी। बाद में पानी की अलग से व्यवस्था कर दी गई थी। पिछले दिनों केदारघाटी में कई गांवों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाते हुए ग्रामीणों ने बोर्ड लगा दिए थे, जिस पर मीडिया में काफी शोर-शराबा हुआ था।
Leave a Comment