दिल्ली

‘दिल्ली में संवैधानिक संकट’BJP विधायकों ने आप सरकार को बर्खास्त करने की मांग की, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय भेजा ज्ञापन

Published by
Parul

नई दिल्ली। बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिल्ली में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन को राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। विधायकों ने राष्ट्रपति मुर्मू से यह मुलाकात विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में की।

ज्ञापन के द्वारा विधायकों ने दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। ऐसे में सरकार के कामकाज से जुड़े कई काम अटके हुए हैं। फाइलों पर साइन नहीं हो पा रहे हैं। ज्ञापन में विजेन्द्र गुप्ता समेत 7 अन्य विधायकों के और एक पूर्व विधायक के हस्ताक्षर हैं।

शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया था। इसके बाद से वह जेल से ही सरकार चला रहे हैं। हालांकि इस बीच केजरीवाल को पद से हटाने के लिए दो बार कोर्ट में मामले दायर किये गये हैं, लेकिन केजरीवाल इस्तीफा देने से इंकार कर रहे हैं। गौरतलब है कि यदि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बर्खास्त होती है तो राष्ट्रपति शासन लग सकता है। कुछ महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

ये भी पढ़े- तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की मांग खारिज, AAP सांसद के बयान से हाईकोर्ट नाराज

ये भी पढ़े-कांग्रेस को हरियाणा में आम आदमी पार्टी से सतर्क रहने की जरूरत

 

Share
Leave a Comment

Recent News