अयोध्या में इस्लामिस्ट शहबान द्वारा एक वनवासी समुदाय की युवती का रेप किए जाने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। अपना पॉलिटिकल गेन करने के लिए अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद पीड़िता के घर पहुंचे वो भी रात में। लेकिन, इससे पहले कि वो अपने मंसूबों में सफल होते, उससे पहले ही उन्हें पीड़िता के परिवार ने मिलने से इंकार कर दिया।
पीड़िता के परिवार ने आव देखा न ताव समाजवादी पार्टी के सांसद से पीड़िता के परिवार से सवाल किया कि आखिर वो रात के अंधेरे में ही मिलने के लिए क्यों आए थे। हालांकि, इस पर सपा सांसद के समर्थक बहसबाजी करने लग गए। इस बहसबाजी को सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। गांव के लोगों ने सपा सांसद का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद 10 मिनट के बाद ही अवधेश प्रसाद को 10 मिनट के अंदर ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।
दरअसल, अवधेश प्रसाद शनिवार की रात के 8 बजे पहुंचे थे। उन्हें देखते ही पीड़िता बुरी तरह से भड़क गई। पीड़िता ने कहा कि हम एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकते रहे थे, तब तो आप नहीं आए। अब मकदमा दर्ज होने के तीन दिन के बाद रात में मिलने के लिए आ रहे हैं। हालांकि, अवधेश प्रसाद ने पीड़िता को सुरक्षा और मुआवजा देने का भी कथित दिलासा देने की कोशिश की। उन्होंने ये भी कहा कि इस कांड के आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाएगी। लेकिन उनके इस बयान के बाद भी लोगों ने अपना विरोध जारी रखा, जिसके बाद वो तुरंत वापस लौट गए।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इस्लामिक कट्टरता से आहत कर्नाटक के नूर मोहम्मद समेत 9 लोगों ने उत्तराखंड में अपनाया सनातन धर्म
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पीड़िता की मां का आरोप है कि पिछले माह उनकी बच्ची खेत पर गई थी, तभी मौका देखकर पड़ोस के गांव का रहने वाला शहबान वहां आ धमका। उसने पीड़िता के साथ रेप किया। यहीं नहीं उसके दोस्त मानू ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो हत्या कर देंगे। पीड़िता की मां ने बताया कि उस घटना के बाद से उनकी बेटी बहुत ही बुरी तरह से डरी हुई है। उस घटना के बाद से वो गुमसुम रहने लगी है।
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2 सितंबर की दोपहर 3 बजे शहबान ने साथियों के साथ मेरे घर को घेर लिया और हमें हत्या की धमकी दी। वे सभी बहुत ही दबंग हैं। हम लोग डरे हुए हैं। शहबान ने पीड़िता को बम से उड़ाने की धमकी दी। उसने पीड़िता के घर वालों को धमकाया कि कब तक बेटी को घर में रखोगे, तुम्हारी बेटी को उठा ले जाएंगे।
टिप्पणियाँ